Jobs- सेना में पोर्टर आदि के लिए करें आवेदन

पिथौरागढ़। भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 119 (स्वतंत्र) इन्फैन्ट्री ब्रिगेड समूह…

Job

पिथौरागढ़। भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 119 (स्वतंत्र) इन्फैन्ट्री ब्रिगेड समूह द्वारा पोर्टर तथा जानवर हांकने वाले/ जानवर मालिकों को ब्रिगेड आपरेशनल एरिया के लिये अपना नाम पंजीकरण कराने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।

उत्तराखंड किस विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन, यहां क्लिक करें

जानकारी के अनुसार भारत, नेपाल और भूटान के केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। अभ्यर्थी की आयु 21 मार्च 2022 को 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। पोर्टर श्रेणी के तहत 18000 प्रतिमाह (तैनाती एरिया के हिसाब से अतिरिक्त भत्ता) दिया जाता है। खच्चर श्रेणी के तहत जानवरों का वेतनमान राज्य सरकार (जिलाधिकारी, पिथौरागढ़) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये निर्धारित किया गया है, उस हिसाब से देय होगा।

Job- अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें

पंजीकरण के इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च 2022 से 29 मार्च 2022 के मध्य।सुबह 9.00 बजे से 14.00 बजे तक 18 ग्रेनेडियर्स, चर्मा (जिला पिथौरागढ़) में फोटोग्राफ स्वयं के 4 कापियां और वारिस के साथ 4 कापियां, जन्म प्रमाण पत्र व शिक्षा प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि, पहचान पत्र के लिये वोटर कार्ड/राशन कार्ड/ आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या तथा पास बुक की प्रतिलिपि, जानवर हांकने वालों / मालिक को उपरोक्त दस्तावेजों के साथ संपर्क कर सकते हैं।

Job- रानीखेत में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन