Punjab- पंजाब सरकार पहली कैबिनेट बैठक संपन्न, एक महीने में 25 हजार सरकारी नौकरियां देगी सरकार !

पंजाब। पंजाब में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है। आज ही पंजाब में 10 विधायकों ने मंत्री…

Punjab Assembly Elections 2022: Bhagwant Mann will be in Punjab

पंजाब। पंजाब में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है। आज ही पंजाब में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की, जिसके बाद नए मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार पर बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार एक माह के भीतर सरकारी विभागों में 25 हजार नौकरियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता बेरोजगारी को कम करना है, जिसके तहत कैबिनेट ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि एक माह के भीतर 25 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। बताया गया कि 10 हजार पद पुलिस विभाग तथा 15 हजार पद राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भरे जाएंगे।

बताते चलें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से नव निर्वाचित विधायक हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।