Pithoragarh- नकद पुरस्कार के लिए खेल निदेशालन ने मांगे आवेदन

पिथौरागढ़। खेल निदेशालय उत्तराखंड की ओर से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। निदेशालय ने कलेन्डर वर्ष 2020 और 2021 के पूर्व…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

पिथौरागढ़। खेल निदेशालय उत्तराखंड की ओर से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। निदेशालय ने कलेन्डर वर्ष 2020 और 2021 के पूर्व जारी विज्ञप्तियों में आवेदन जमा करने से छूटे ऐसे राट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों तथा अन्तर्राट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों व ऑफिशियल्स, निर्णायकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिए खेल निदेशालय उत्तराखंड की ओर से ये आवेदन मांगे गए हैं।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि आवेदन करने वाले खिलाड़ी द्वारा आधिकारिक राट्रीय व अन्तर्राट्रीय प्रतियोगिताओं में राट्रीय टीम में चयन होने से पूर्व उत्तराखंड राज्य की टीम के खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व किया गया हो। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 21 मार्च है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी जिला खेल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।