Job- रानीखेत में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन

रानीखेत। रानीखेत में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रानीखेत स्थित केंद्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विभिन्न पदों…

This government institute in Almora is recruiting

रानीखेत। रानीखेत में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रानीखेत स्थित केंद्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विभिन्न पदों का नियुक्ति हेतु दिनांक 22.03.2022 तक आवेदन आमंत्रित किए है।

विद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूर्णतः अंशकालीन अनुबंध आधार पर सत्र 2022-2023 के लिए पीजीटी, टीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, स्पोर्टस कोच, डाक्टर, नर्स, कम्प्यूटर अनुदेशक, योग शिक्षक, काउंसलर के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र दिनांक 15.03.2022 से 22.03.2022 तक उपलब्ध है। निर्धारित आवेदन प्रपत्र दिनांक 22.03.2022 को सायं 05.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर एवं स्कैन करके केवल विद्यालय के ई-मेल [email protected] पर प्रेषित करना है।

जानकारी के अनुसार साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची विद्यालय की वेबसाइट पर दिनांक 24.03.2022 को प्रकाशित की जायेगी। चयनित अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु दिनांक 28.03.2022 एवं 29.03.2022 को आवेदित पद के अनुसार प्रातः 08.00 बजे केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में समस्त मूल दस्तावेजों, स्वप्रमाणित छाया प्रतिलिपियों एवं स्कैन आवेदन फार्म के साथ पहुंचेंगे।

आवेदन पत्र के प्रारूप, पदों के विवरण एवं अनिवार्य योग्यता की विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय की वेबसाइट https://ranikhet.kvs.ac.in/school-announcement देखी जा सकती है।