Bank Holidays this week : जल्दी निपटा लें अपने सारे काम, इस हफ्ते लगातार 4 दिन है बैंक बंद,देखिए लिस्ट

Bank Holidays की लिस्ट समय समय पर आती रहती है। महीने में पड़ने वाले त्यौहार के कारण अलग-अलग समय पर बैंक बंद किए जाते हैं।…

this week the bank is closed for 4 consecutive days

Bank Holidays की लिस्ट समय समय पर आती रहती है। महीने में पड़ने वाले त्यौहार के कारण अलग-अलग समय पर बैंक बंद किए जाते हैं। क्रिसमस, दिवाली, होली,eid, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे समेत कई त्योहारों को देखते हुए RBI बैंकों को छुट्टियां देने के निर्देश जारी करता है, ऐसी ही छुट्टियों की लिस्ट मार्च महीने के तीसरे सप्ताह के लिए भी आई है।


अगर इस हफ्ते आपको बैंक में कुछ अपने जरूरी काम करवाने हैं, तो आपको जल्द से जल्द पहुंच कर वह निपटा लेने चाहिए,क्योंकि इस हफ्ते लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। 17 मार्च यानी कि गुरुवार को होलिका दहन मनाने के लिए देहरादून कानपुर लखनऊ रांची समेत कई इलाकों में Bank Holiday रहेंगे।


18 मार्च 2022 को देहरादून गुवाहाटी जम्मू, जयपुर, हैदराबाद आइजोल, बेलापुर, बोपाल, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, नागपुर ,पटना, रायपुर, रांची, शिलांग समेत अधिकतर शहरों में Bank Holiday रहेंगे।


19 मार्च को भुनेश्वर, इंफाल, पटना समेत कई इलाकों में होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। वही 20 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों को बंद किया जाएगा।


इसलिए अगर आप सभी के कुछ भी कार्य हैं तो इन Bank Holiday से पहले आपको अपने काम निपटा लेना चाहिए, क्योंकि तीन-चार दिन फिर आपको समस्या हो सकती है। हालांकि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन छुट्टियां हो सकती हैं, इसलिए आपको अपने नजदीकी बैंक से जानकारी ले लेनी चाहिएं।