बैडमिंटन की सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे अल्मोड़ा के यह ‌तीन खिलाड़ी

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022- पंचकुला, हरियाणा में इस महिने 24 से 30 मार्च तक होने वाली बैडमिंटन की सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा बैडमिंटन…

These 3 players of Almora will participate in the civil services national competition of badminton

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022- पंचकुला, हरियाणा में इस महिने 24 से 30 मार्च तक होने वाली बैडमिंटन की सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के तीन सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे।


देहरादून में हुए राज्य स्टीय ट्रायल में डीके जोशी व डॉ अखिलेश सीनियर वर्ग व अरुण बंग्याल 45 से कम वर्ग में प्रतिभाग करेंगे।


डीके जोशी दूसरी बार राज्य की टीम में चयनित हुए हैं वह अल्मोड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी भी हैं ।


अरुण बंग्याल अल्मोड़ा में उप जिला क्रीड़ाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि डॉ अखिलेश बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में पैथोलॉजिस्ट हैं। डीके जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता आगामी 24 से 30 मार्च तक पंचकूला हरियाणा में होगी।