क्या मुनव्वर राणा ने योगी की जीत के बाद छोड़ दिया यूपी !, यह तस्वीर हो रही वायरल

UP में Yogi के नेतृत्व में BJP ने फिर से जीत दर्ज क है। इस जीत के बाद सभी और जहां योगी आदित्यनाथ, उनके बुलडोजर…

Did Munawwar Rana leave UP after Yogi's victory this picture is going viral

UP में Yogi के नेतृत्व में BJP ने फिर से जीत दर्ज क है। इस जीत के बाद सभी और जहां योगी आदित्यनाथ, उनके बुलडोजर और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तारीफ हो रही है, तो वहीं चुनाव के दौरान अलग-अलग लोगों के द्वारा दिए गए बयानों की भी जमकर चर्चा हो रही है और ऐसे ही एक शख्स हैं मुनव्वर राणा। अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह ट्रेवल ट्राली के साथ किसी स्टेशन में दिखाई दे रहे है।


मशहूर शायर Munnavar Rana के द्वारा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर Yogi Adityanath एक बार फिर से जीत कर आएंगे तो वह UP छोड़कर चले जाएंगे और अब लोग उनसे पूछ रहे थे कि यूपी कब छोड़ रहे हैं। इसी बीच एक खबर आई है कि मुनव्वर राणा यूपी छोड़कर दिल्ली चले आए हैं।


आपको बता दें कि इस बार मुनव्वर राणा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आए हैं, हालांकि वह अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि उन्हें जो किडनी की बीमारी है, उसका इलाज कराने के लिए आए है। मुनव्वर राणा को कुछ दिनों पहले AIIMS Delhi से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद में फिर से एम्स में भर्ती करा दिया गया है।