Almora- एकजुटता से हुई प्रत्याशी की जीत, पराजय से कम नहीं होती प्रतिष्ठता बोले पीसीसी सचिव केवल सती

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस…

Keval sati

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की एकजुटता से ही पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अल्मोड़ा में हुई जनसभा का भी कोई असर नहीं हो पाया।


सती ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस चुनाव में अनेक शीर्ष नेताओं की पराजय हुई लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनकी प्रतिष्ठा कम हुई है।


उन्होंने कहा कि हार से किसी भी व्यक्ति का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। सती ने कहा कि कुछ भाजपा के नेता जीतने के बाद शीर्ष नेताओं का मूल्यांकन गलत कर रहे हैं जो ठीक नहीं है। सती ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने पर ही पार्टी आने वाले चुनावों में भी सफलता प्राप्त कर सकतीं हैं। प्रदेश में इस हार को चुनौती मानते हुए शीर्ष नेताओं को शीघ्र ही आवश्यक बैठक बुलाकर नई रणनीति तय करनी चाहिए।