Almora- जनपद में आज फिर मिले कोरोनावायरस संक्रमित (corona)

अल्मोड़ा। 13 मार्च 2022- देश विदेश के साथ ही अल्मोडा जनपद में कोरोनावायरस का प्रसार कम हुआ है परन्तु आज जनपद में फिर से 2…

2.68 lakh new cases, 402 break in last 24 hours

अल्मोड़ा। 13 मार्च 2022- देश विदेश के साथ ही अल्मोडा जनपद में कोरोनावायरस का प्रसार कम हुआ है परन्तु आज जनपद में फिर से 2 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जनपद में संक्रमण के 2 एक्टिव केस है।

आज 1 केस रानीखेत और 1 केस धौलादेवी से सामने आया है। वर्तमान तक जनपद में कुल 16139 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जिसमें से 15,554 स्वास्थ्य हो चुके हैं।