Almora: हृदय व नेत्र शिविर में 86 मरीजों का किया परीक्षण

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022— उत्तरायणा फाउंडेशन कसारदेवी एवं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से अल्मोड़ा के कसारदेवी में स्थि​त उत्तरायणा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य…

IMG 20220313 WA0008

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022— उत्तरायणा फाउंडेशन कसारदेवी एवं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से अल्मोड़ा के कसारदेवी में स्थि​त उत्तरायणा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
इस ह्रदय व नेत्र शिविर में 86 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई।

शिविर में प्रसिद्ध हृदय सर्जन डा.ओपी यादव और प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डा. उषा यादव मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय दी।

फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में रक्त चाप जांच, सुगर जांच, ईसीजी,एक्सरे, नेत्र परीक्षण सहित विभिन्न जांच और चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा दी गई ।