PAN Card है तो जल्दी निपटा लें ये काम, वरना लगेगा 10 हजार का जुर्माना

PAN Card आज के समय मैं हर भारतीय के पास है और यह एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन चुका है। बिना पैन कार्ड के आप कोई…

If you have a PAN card, then settle this work quickly otherwise fined 10000

PAN Card आज के समय मैं हर भारतीय के पास है और यह एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन चुका है। बिना पैन कार्ड के आप कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं। साथ ही अब अगर आप को bank से जुड़े कई सामान्य और अलग-अलग काम करने हैं, तो उसमें भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। सरकार पैन कार्ड से जुड़े नियमों को समय-समय पर बदलती भी रहती है और ऐसा ही एक नियम सरकार Pan Card और Aadhar Card link करने को लेकर आई है।

गर आपके पास Pan Card है और उसे आपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो यह आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकता है और आपको ₹10000 तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसलिए जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड को Aadhar Card के साथ लिंक करा लें।

आपको बता दें कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना भारत सरकार के द्वारा जरूरी कर दिया गया था। पहले Pan Card को लिंक करने की last date 30 सितंबर 2021 थी, जो बढ़कर 31 मार्च 2022 हो गई थी और 31 मार्च के बाद अगर आप का पैन कार्ड आधार के साथ लिंक नहीं होता है, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा।