Almora- गिरीश बने उत्तराचंल कर्मचारी यूनियन शाखा अल्मोड़ा के अध्यक्ष

रोडवेज स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया वार्षिक अधिवेशन अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित रोडवेज स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय सभागार में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन…

IMG 20220312 WA0008

रोडवेज स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया वार्षिक अधिवेशन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित रोडवेज स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय सभागार में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा की नई कार्यकारणी गठित की गई, जिसमें गिरीश चंद्र को शाखा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके अलावा लगातार दूसरी बार शंकर ग्वासाकोटी को शाखा मंत्री और मनोज भट्ट को संयुक्त मंत्री चुना गया। प्रांतीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारणी की ओर से चुनाव संपन्न कराए गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए काम करने और कर्मचारियेां की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने की बात कही।