CBSE Board Class 10th and 12th term 1 result हुआ जारी, यहां करें चैक

CBSE Board Class 12th and 12th term 1 result कब जारी होगा इसका हर एक छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। लगातार बीच…

CBSE issued these important guidelines

CBSE Board Class 12th and 12th term 1 result कब जारी होगा इसका हर एक छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। लगातार बीच बीच में खबरें आती थी की CBSE द्वारा रिजल्ट जारी किया जा रहा है लेकिन अंत में इंतजार ही करना पड़ता था। लेकिन आज बोर्ड के द्वारा अंततः रिजल्ट जारी कर दिया गया है।


CBSE Board Class 10th and 12th term 1 result check करने के लिए आपको जब
CBSE की official Website cbseresults.nic.in पर जाना होगा और वहां से आप रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा आपको अपनी marksheet digilocker में या फिर Umang App पर भी मिल जाएगी।


अगर आप गांव में या दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो उसके लिए भी CBSE के द्वारा प्रावधान किया गया है। आप SMS के जरिए भी अपनी मार्कशीट मंगवा सकते हैं और CBSE Board Class 10th and 12th term 1 result check का पता कर सकते हैं इसके लिए आपको CBSE10>spacespace लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।