Almora breaking- पंखे में फंदा लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या

अल्मोड़ा। यहां नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले अधेड़ ने पंखे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अधेड़ घर मे अकेला था।…

अल्मोड़ा। यहां नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले अधेड़ ने पंखे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अधेड़ घर मे अकेला था।

.
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पंचायतनामा भरकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पत्नी अपने मायके गई थी और वह घर मे अकेला था।

.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि चौसार जाखनदेवी निवासी 45 वर्षीय जगदीश चंद्र कांडपाल पुत्र मथुरा दत्त कांडपाल इन दिनों घर में अकेला था। गुरुवार की देर शाम वह बाजार से घर गया था।

.शुक्रवार की शाम तक कमरा नहीं खुलने पड़ोस में रहने वाले उसके भाई ने इसकी पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों के आने के बाद कई बार कमरा खटखटाया। लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुलने पर उसने शक होने कोतवाली में।इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़ा तो जगदीश चंद्र पंखे में लटका हुए दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पंखे से उतार कब्जे में ले लेकर पंचनामा भरा। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का कल शनिवार पोस्टमार्टम होगा।