काम की खबर: अब UPI payment के लिए नहीं पड़ेगी internet व smartphone की जरूरत यहां देखे सारा process

Central government की तरफ से Digital Payment पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 9…

काम की खबर:

Central government की तरफ से Digital Payment पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 9 march को UPI 123 Pay service को पेश किया गया है। Feature phone के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के रूप में जाना जाने वाला, नया भुगतान mode अब users को smartphone या internet connection के बिना UPI payment की सुविधा देगा। यह नई सेवा – UPI 123PAY – 40 करोड़ से अधिक feature phone उपयोगकर्ताओं को internet connection के बिना digital payment plateform तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। आपको बता दें कि UPI123Pay service का लाभ उठाने के लिए user के पास एक फीचर फोन होना जरुरी है।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई हाल के वर्षों में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले digital भुगतान मोड के रूप में उभरा है। बता दें कि भारत में करीब 40 करोड़ भारतीयों के पास फीचर फोन हैं,जो digital payment service का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं।

कैसे इस्तेमाल करें UPI123Pay

सबसे पहले user को call करना होता है।

इसके बाद user को payment mode select करना होता है।

फिर payment file हो जाता है।

UPI पेमेंट के लिए इन चीजों की पड़ती है जरुरत

UPI123Pay service से payment करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले bank account को फीचर फोन से लिंक करना होगा।

  • इसके बाद आपको debit या फिर credit card के UIP पिन की जरूरत पड़ेगी।
  • UPI pin set हो जाने के बाद अब बिना किसी परेशानी के आराम से पेमेंट कर सकेंगे।
  • feature phone user को IVR नंबर पर कॉल करना होगा, जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल इत्यादि।
  • जिस भी व्यक्ति को पैसे transfer करने हैं उसका फोन नंबर चुनना होगा, अमाउंट और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
  • IVR (Inter-Active Voice Response) – यूज वॉइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे।
    UPI 123Pay का इस्तेमाल आप कहां कर सकते हैं

आप UPI 123Pay option के साथ दुकानों पर भुगतान कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल फोन नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, वाहनों के लिए फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं, उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं, विभिन्न वित्तीय लेनदेन के बीच ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।