अपनी मांगों को लेकर अब देव दरबार में लगाएंगे घात लगाएंगे गुरिल्ले

15 फरवरी को देहरादून में प्रदर्शन के बाद लिया जाएगा निर्णय अल्मोड़ा :-एस एस बी स्वंय सेवको का नौकरी पेंशन एवं अन्य मांगो को लेकर…

IMG 20190211 WA0012 1

15 फरवरी को देहरादून में प्रदर्शन के बाद लिया जाएगा निर्णय

अल्मोड़ा :-एस एस बी स्वंय सेवको का नौकरी पेंशन एवं अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे दिया जा रहा धरना 3387 वे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर हुई बैठक मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि 7व 8 फ़रवरी को नई दिल्ली जन्तर मन्तर मे हुए धरने के दौरान तय किया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार के बजट सत्र के मध्य 15 फ़रवरी को उत्तराखण्ड के गुरिल्ले द्वारा परेड ग्राउंड देहरादून से विधान सभा तक मार्च किया जायेगा उन्होंने बताया कि विगत 12 वर्षो के आंदोलन के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार ने उनकी मांगो के बारे मे अनेक बार उच्च स्तरीय बैठके की उनमे गुर्रिल्लो के समायोजन हेतु अनेक निर्णय भी लिये गये।केन्द्र सरकार ने जहाँ 9 मई 2011 को एस एस बी द्वारा गुर्रिल्लो के लिए बनायी गयी स्कीम को लागु नही किया वही 11 फ़रवरी 2014 को तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की अध्यक्षता मे सम्पन्न बैठक मे लिये गये निर्णयों पर भी कार्यवाही नही की।इसी प्रकार उत्तराखण्ड सरकार ने भी उच्च स्तर पर लिये गये निर्णयो पर कोई कार्यवाही तो नही की उल्टे पूर्व मे हुए शासनादेशो को भी लटकाकर रख दिया इसलिए15 फ़रवरी को गुरिल्ले देहरादून मे विधान सभा कूच तो करेंगे ही उसके बाद भी राज्य सरकार एवं सचिवालय स्तर पर जनता की मांगों को लटकाये रखने की प्रवृति को भी राज्य भर मे पद यात्रा रथ यात्रा निकालकर जन सामान्य के सम्मुख उजागर भी करेंगे उन्होंने कहा कि गुरिल्लों का मामला केवल नौकरी पैंशन का मामला नही है यह मामला सीमा की सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है इस मामले की उपेक्षा का मतलब है कि सरकार सीमा की सुरक्षा के मामले मे गम्भीर नही है सरकार एवं शासन मे बैठे अधिकारियो के रवैये से क्षुब्ध गुरिल्लों ने यह भी तय किया है कि यदि राज दरबार मे उनकी मांगो पर विचार नही होता है तो वे बजट सत्र के बाद देव दरबार मे गुहार लगायेंगे।धरने मे आज जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, किशन सिंह, जगदीश सिंह सुयाल, राजेश कुमार तिवारी, संजय बग्ड्वाल, आनन्दी महरा, शान्ति देवी, ममता मेहता आदि लोग उपस्थित थे।