CBSE term 1 exam results को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

CBSE Board term 1 exam results : centeral Board Of Secondary Education यानि की सीबीएसई जल्द ही 10th और 12th class का रिज़ल्ट जारी करेगी।…

CBSE issued these important guidelines

CBSE Board term 1 exam results : centeral Board Of Secondary Education यानि की सीबीएसई जल्द ही 10th और 12th class का रिज़ल्ट जारी करेगी। इसको लेकर अब अपडेट भी सामने आ रहा है। चलिए जानते है कब तक जारी होंगे रिजल्ट।


CBSE board की 10th and 12th Class में पढ़ रहे students लगातार अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इंतजार लंबा ही होता जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि बोर्ड आज यानी कि 11 मार्च को CBSE Term 1 exam के रिजल्ट जारी कर देगा, लेकिन अभी तक बोर्ड के द्वारा result जारी नहीं किया गया है।


अब उम्मीद जताई जा रही है की CBSE board 12th class term 1 exam results 1 से 2 दिन में जारी कर सकता है। जबकि कक्षा 10th term 1 exam का रिजल्ट 14 तारीख को जारी हो सकता है, हालांकि को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।


अगर cbse board के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाता है, तो सभी छात्र सीबीएसई की official website http://cbseacademic.nic.in या फिर http://cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, इसके साथ ही Umang App के जरिए भी उन्हें उनका रिजल्ट मिल जाएगा।