CBSE Term 2 Exam Schedule 2022 Date : सीबीएसई ने की डेटशीट जारी,पढ़े पूरी खबर

सेंटर बोर्ड आफ से​केंडरी इजुकेशन यानि CBSE ने Term 2 Exam Date 2022 की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू…

CBSE issued these important guidelines

सेंटर बोर्ड आफ से​केंडरी इजुकेशन यानि CBSE ने Term 2 Exam Date 2022 की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस डेट शीट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।


आज शुक्रवार यानि 11 मार्च को आखिरकार ने सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट घोषित कर ही दी। यह परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर 27 अप्रैल को अंग्रजी का होगा। 2 मई को होम साइंस का पेपर होना है। वही सीबीएसई 10वीं का आखिरी पेपर 23 मई को होना है। यह आखिरी पेपर कम्प्यूटर एप्लीकेशन का है।

CBSE ने इस बार की 10वीं और 12वीं board की टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का announcement कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि ये परीक्षाएं 26 april से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 2 term में ली जा रही हैं। पिछले ही साल सीबीएसई ने 2022 की board परीक्षाओं को दो बार में कराने की घोषणा की थी।

पहले term की परीक्षा कराई जा चुकी है। वहीं, दूसरे term की परीक्षा दोनों बोर्ड (10वीं और 12वीं) के लिए 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी। बोर्ड ने term- II परीक्षा के लिए date sheet जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि स्कूल महामारी के कारण बंद थे, उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि date sheet तैयार करते समय जेईई-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है।


CBSE Term 2 Exam Schedule 2022 जारी करते हुए सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि टर्म 2 की डेटशीट में प्रतियो​गी परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा गया है। विद्यार्थी सीबीएसई की साइट पर जाकर पूरी परीक्षा का शेडयूल देख सकते है।

CBSE board परीक्षा की date sheet को लेकर बड़ी बातें

CBSE ने बताया है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 minutes का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.in या फिर cbseacademic.nic.in पर भी जाकर अपनी कक्षा की date sheet download कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उनके admit card उनके स्कूलों द्वारा दिए जाएंगे।

परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कोविड-19 guidelines के अनुसार किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं माइनर विषयों के साथ शुरू होंगी। CBSE 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है।