पिथौरागढ़ और धारचूला कांग्रेस तो डीडीहाट और गंगोलीट बीजेपी के खाते में
डीडीहाट और धारचूला सीट पर देखने को मिली कांटे की टक्कर, बिशन सिंह चुफाल लगातार छठी बार जीते
पिथौरागढ़। जिले की चार सीटों में जीत-हार को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों में जिस बात की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही थी, आखिर वही सही साबित हुई और बीजेपी-कांग्रेस के बीच माने जा रहे मुख्य मुकाबले के लिहाज से मुकाबला दो-दो की बराबरी पर छूटा। जनता ने जिले की चार सीटों मेंं से पिथौरागढ़ और धारचूला सीट कांग्रेस की झोली में डाली, जबकि डीडीहाट और गंगोलीहाट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी हुए, इसमें डीडीहाट सीट पर लगातार छठी बार कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
जनपद की चार सीटों में से सबसे हॉट सीट डीडीहाट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के असार नजर आ रहे थे और कमोबेश सामने भी यही आया। यहां बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री चुफाल, निर्दलीय किशन सिंह भंडारी और कांग्रेस के प्रदीप पाल के बीच ही मुख्य मुकाबला मानते हुए जीत-हार का अंतर बहुत कम आंका जा रहा था। मगर तीनों में बाजी कौन मारेगा इस पर मतगणना के लगभग आखिरी राउंड तक उहापोह की स्थिति बनी रही, और कम अंतर से ही सही आखिरकार बिशन सिंह चुफाल लगातार छठी बार जीत दर्ज करने में सफल रहे।
चुनावी परिदृय पर नजदीकी से नजर रखने वाले लोग यह पहले से ही कह रहे थे कि भले कड़ा मुकाबला है, पर आखिरकार बीजेपी के अनुभवी चफाल बाजी मार ले जाएंगे। यहां दूसरे नंबर पर निर्दलीय किशन सिंह भंडारी रहे जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई।
जिले की चर्चित सीटों में शामिल पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस के मयूख महर ने बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक चंद्रा पंत को करीब 6 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी है। पहले से चल रहे आकलनों में भी पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत ही पक्की मानी जा रही थी, हालांकि बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं ने इस सीट पर काफी मेहनत की, लेकिन आखिरकार वह जनता का मन पूरी तरह नहीं बदल सके।
पिथौरागढ़ सीट पर चौंकाने वाले वोट निर्दलीय प्रत्याशी नितिन सिंह मारकाना लाए और वह तीसरे नंबर पर रहे। मारकाना को करीब 6 हजार से अधिक वोट हासिल हुए।
धारचूला सीट पर मतगणना का दिन आने तक लोगों का अनुमान कड़ा मुकाबला दिखाने लगा और वही हुआ। यहां कांग्रेस प्रत्याशी और पिछली दो बार के विधायक हरीश सिंह धामी ने बीजेपी उम्मीदवार धन सिंह धामी को करीब 11 सौ वोटों के अंतर से हराया। वहीं गंगोलीहाट सीट पर पहले से अधिकतर अनुमान बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम के पक्ष में लगाये जा रहे थे, लेकिन यहां जीत-हार के अंतर का अनुमान इतना ज्यादा अधिकांश लोग नहीं मान रहा थे। मगर सबको चौंकाते हुए बीजेपी के फकीर राम ने यहां 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद को चित्त कर दिया।