बसंतोत्सव में गूजीं सतरंगी बयार, लोकगीतो के रंग में रंगा रामनगर

रामनगर सहयोगी -: बसन्तोत्सव के समापन अवसर पर आज पर्वतीय संस्कृतिक परिषद पैठ पड़ाव में आज लोक गीतों की बयार चली। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे…

IMG 20190210 WA0050

रामनगर सहयोगी -: बसन्तोत्सव के समापन अवसर पर आज पर्वतीय संस्कृतिक परिषद पैठ पड़ाव में आज लोक गीतों की बयार चली। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोक कलाकारों ने अपने अपने लोकदलों के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लोकगीतों की सराहनीय प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।


परिषद के अध्यक्ष दिनेश हर्बोला ने बताया कि ऐपण प्रतियोगिता सांस्कृतिक झलकियों की टीमों को पुरस्कार वितरण कल किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई है। जिससे हमारी लोक संस्कृति व परम्पराएं जीवित रह सके | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग अमिता लोहनी व पुष्कर दुर्गापाल थे। अतिथियों ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोक कला के संरक्षण को बल मिलेगा |