इस विद्यालय में बसंत पंचमी पर प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, विद्यालय में बच्चों को बांट गए पीले रुमाल

प्राथमिक विद्यालय बजेला में धूम-धाम से मनाया गया बसंतोत्सव अल्मोड़ा-: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी अल्मोड़ा में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया…

IMG 20190210 WA0043

प्राथमिक विद्यालय बजेला में धूम-धाम से मनाया गया बसंतोत्सव

अल्मोड़ा-: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी अल्मोड़ा में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ,सभी बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार से माँ सरस्वती का आवाह्न किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा का माला पहनाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया एवं छात्रों के द्वारा नृत्य,कविता गायन सरस्वती कथा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।


अध्यापक भाष्कर जोशी ने छोटे बच्चों को पीले रुमाल भेंट किये व उन्हें जौ लगाकर ढेरों आशीर्वाद दिए , अध्यापक जोशी ने वसंत पंचमी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और बताया कि यह हमारे देश का सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। जिसमें फसलों पर फूल आते हैं और इस मौसम में नर-नारी और पशु-पक्षी भी खुश रहते हैं।