अगर पाना चाहते हैं बैंक में नौकरी तो जल्द करें इन पदों के लिए आवेदन, कल तक ही है मौका

अगर आप भी चाहते हैं बैंक में नौकरी करना। तो ऐसे लोगों के लिए है खुशखबरी यह खुशखबरी आपसे छीन ना जाए इसलिए समय रहते…

If you want to get job in bank then apply for these posts soon

अगर आप भी चाहते हैं बैंक में नौकरी करना। तो ऐसे लोगों के लिए है खुशखबरी यह खुशखबरी आपसे छीन ना जाए इसलिए समय रहते करें आवेदन। आपको बता दें कि तेलंगाना स्टेट coperative apex bank , TSCAB ने staf एवं assistant पदों पर भर्ती (TSCAB Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक candidates 10 march 2022 तक पदों के लिए official portal tscab.in पर जाकर online पंजीकरण कर सकते हैं। कुल 445 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें staff assistant के 372 एवं assistant manager के 73 पद सम्मिलित हैं। पदों के लिए 60% अंकों के साथ graduation अथवा 55% अंकों के साथ commers में graduation पूरा करने वाले प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही तेलुगु एवं अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान अनिवार्य है।


Bank Bharti 2022: age limit:-
पदों के लिए 18 से 30 वर्ष तक के candidate आवेदन कर सकते हैं।
TSCAB Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया:-
पदों पर candidate का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। Candidates नीचे दी गई notification link पर भर्ती संबंधी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।