होली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग हुआ सतर्क, दन्या से लिए दो खाद्य पदार्थ के नमूने

दन्या बाजार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान अल्मोड़ा। होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते खाद्य…

Food department alerted in view of Holi festival

दन्या बाजार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान

अल्मोड़ा। होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीम ने बुधवार को दन्या बाजार में चैकिंग अभियान चलाने के साथ खाद्य पदार्थो के नमूने जांच ​के लिए एकत्र किए। लिए गए सैंपलो को नोएडा के निजी लैब में जांच के लिऐ भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व के मद्देनतर दन्या बाजार में चैंकिग अभियान चलाया गया और इस दौरान दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठानों में चेकिंग की गई। बताया कि खाद्य पदार्थ के दो सैंपल जांच के लिए लिये गए है। बताया कि इनकी जांच नोयडा की लैब में कराई जाएंगी और रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाही अमल में लाई जाएंगी।