भारत के 3 खिलाड़ियों को मिला ICC player of the month का award, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

ICC ने महिला और पुरुष वर्ग में player of the month के नामित खिलाड़ियों के नाम का announcement हो गया है। February महीने में खिलाड़ियों…

उत्तराखंड छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि सोबन सिंह जीना परिसर इन दिनों अराजकता का केंद्र बन गया है। जहां आज छात्र प्रवेश व असाइनमेंट जमा करने के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं वहीं होली से पहले ही विश्व विद्यालय परिसर में विश्व विद्यालय प्रशासन के संरक्षण में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। उत्तराखंड छात्र संगठन की आज यहां दीक्षा सुयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उछास के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने 4 मार्च को विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में पठन पाठन का माहौल बनाने कक्षाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता को दूर करने की मांग की थी किंतु विश्व विद्यालय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आम छात्र छात्राएं परेशान हैं। और उनका समय व भविष्य दाव पर लगा है। उछास ने कहा कि एक ओर विश्व विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है दूसरी ओर परिसर में अध्ययन अध्यापन का माहौल न होकर घोर अराजकता का माहौल बना हुआ है। उछास ने कहा कि यदि विश्व विद्यालय कैंपस में व्याप्त अराजकता को दूर नहीं किया और पठन पाठन व पुस्तकालय की व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो उन्हें छात्र हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उछास ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों से अनुरोध किया है की इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आगे आएं। बैठक का संचालन छात्र नेता भारती पांडे ने किया आज हुई बैठक में रमेश नेगी, कृष्णा बिष्ट, आशुतोष, रोहित बिष्ट आदि शामिल थे।

ICC ने महिला और पुरुष वर्ग में player of the month के नामित खिलाड़ियों के नाम का announcement हो गया है। February महीने में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर उन्हें चुना गया है। पुरुष वर्ग में ICC ने UAE के वृत्या अरविंद, भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी को चुना है। वहीं महिलाओं में भारत का दबदबा दिखा। टीम की वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के अलावा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी चुना गया है। वहीं इनके अलावा अमेलिया कर को भी नामित भी किया गया है।


ICC हर महीने दोनों वर्ग में तीन-तीन खिलाड़ियों को player of the month के लिए nominate करता है। यह वह खिलाड़ी होते हैं जिन्होंने उस महीने में शानदार प्रदर्शन किया होता है। फिर इन खिलाड़ियों में से विजेता को चुना जाता है। February महीने में छह खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर nominate किया गया है।


पुरुष वर्ग में nominate किए गए खिलाड़ी
यूएई के वृत्या अरविंद को पहली बार इस award के लिए nominate किया है। ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के qualifier के दौरान चर्चा में आए थे। उन्होंने पांच मैचों में 89 के औसत से 267 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 67 गेंदों में 97 रन बनाए थे। इसके अलावा बाकी मैचों में उनके बल्ले से 40, 84, 46 रनों की पारी खेली।


Team india के star श्रेयस अय्यर ने West Indies और श्रीलंका के खिलाफ सीमित over अच्छा खेल दिखाया था जहां उन्हें नंबर तीन पर promote किया था। उन्होंने इस दौरान West Indies के खिलाफ तीसरी वनडे में 80 रनों की पारी खेली और फिर टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 16 गेंदों में 25 रन आए। श्रींलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 174.35 के strike rate से 204 रन बनाए।


नेपाल के दीपेंद्र ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के qualifier में शानदार खेल दिखाया ​था जिसके कारण टीम तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने इस दौरान 159 रन बनाए और तीन विकेट लिए। फिलीपींस के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले चार देशों की सीरीज में उन्होंने तीन match खेलकर 142 रन बनाए थे।


महिला वर्ग में nominate किए गए खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा ने New Zealand के खिलाफ all round प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए वहीं पांच मैचों में 116 रन भी बनाए। दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए। उनके दम पर ही टीम ने 280 रन बनाए थे लेकिन New Zealand ने record change के साथ जीत हासिल की‌


अमेलिया कर इन दिनों शानदार फॉर्म में है। भारत के खिलाफ वनडे series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी। वहीं वह अपनी team में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने 117.66 के औसत से 353 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। वहीं उन्होंने इस सीरीज में सात विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।


मिताली राज New Zealand के खिलाफ भारत की निराशाजनक सीरीज की इकलौती अच्छी चीज रही थी। उन्होंने पांच मैचों में 77.33 के औसत से 232 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। आखिरी वनडे में मिताली के नाबाद 54 रनों की बदौलत टीम को series की इकलौती जीत हासिल हुई थी और भारत क्लीन स्वीप का खतरा टालने में कामयाब रहा।