इन बैंकों के account holders को मिलेगा फायदा, बैंक लागू करेंगे यह सर्विस, जानिए क्या है सर्विस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( finance minister Nirmala Sitharaman) ने प‍िछले द‍िनों banking system को लेकर बड़ी बात कही थी। Finance minister की तरफ से…

account holders of these banks will get the benefit

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( finance minister Nirmala Sitharaman) ने प‍िछले द‍िनों banking system को लेकर बड़ी बात कही थी। Finance minister की तरफ से द‍िए गए सुझाव को लागू करने पर हर छोटे-बड़े Bank के खाताधारक को होगा। Finance minister ने customers की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए banking system को ज्‍यादा आसान बनाने की बात कही थी।


कब से लागू होगा नया system?
ऐसे में सवाल यह है क‍ि banking system को बैंकों की तरफ से ग्राहकों की सहूल‍ियत देने के ल‍िए नया system कब से लागू क‍िए जाएंगे। बता दें सरकार की तरफ से लगातार बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने के ल‍िए बैंकों को कहा जा रहा है। Finance minister ने कहा था सभी बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे लोन लेने वालों के लिये प्रोसेस को ज्‍यादा आसान किया जा सकेगा।


न‍ियमों में ढिलाई नहीं बरतने की सलाह
व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि बैंकों को लोन देने के न‍ियमों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। लेक‍िन system को आसान बनाने की जरूरत है। उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच प‍िछले द‍िनों हुई बैठक में एक startup founder की तरफ से ब‍िना क‍िसी परेशानी के लोन देने का सुझाव दिया गया था।


यद‍ि इस सुझाव पर अमल क‍िया जाता है तो इसका सबसे ज्‍यादा फायदा बड़े बैंकों SBI, HDFC और ICICI के customers को होगा। अध‍िकतर ग्राहक इन बैंकों से ही ज्‍यादा कर्ज लेते हैं। Finance minister ने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव भी दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की। वित्त मंत्री ने कहा, ‘बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है।