Almora- 10 मार्च को अल्मोड़ा आ रहे है तो यह रखें ध्यान, नही तो हो सकती है मुश्किल

अल्मोड़ा। आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते अल्मोड़ा पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए सुबह 5 बजे…

aviary image 1553418096373 1

अल्मोड़ा। आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते अल्मोड़ा पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक नया रूट प्लान जारी किया है। इसके तहत मतगणना स्थल के आसपास वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
यह रहेगी यातायात व्यवस्था-

माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माँल रोड अल्मोड़ा पर प्रतिबन्धित रहेगा।

सिमकनी मैदान से बेस तिराहे की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।

मतगणना अभिकर्ताओ (agent)/मतगणना अधि0/कर्म0/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आयेगें वे बेस तिराहे से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें।

मतगणना केन्द्र (एच.एम केन्द्र अल्मोड़ा) तक जाने के लिये सिमकनी मैदान से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।

सिमकनी मैदान की ओर से अपर माल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एस0एस0जे0 परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेगें।

हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेगें।