पिथौरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ जिले में जगह-जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। महिला दिवस को उनकी प्रगति के साथ जोड़ते हुए इसे और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया गया।देव सिंह खेल मैदान में मेजर्स एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लड़कियों के कबड्डी मैच का आयोजन किया गया।
इस दौरान मेजर ललित सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल से आये कबड्डी के अन्तर्राट्रीय प्रशिक्षक दीपक राज अवस्थी ने बच्चों को कबड्डी खेल से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। जिसका महिला खिलाड़ियों ने अच्छा लाभ उठाया और इसे प्रेरणादायी बताया। इस आयोजन में मेजर्स एजुकेशन फाउंडेशन के कबड्डी प्रशिक्षक सौरभ चांद, राजुल पनेरु, बंदीधर भट्ट आदि उपस्थित समेत अनेक लोग उपस्थित थे।