Apple लॉन्च करने जा रहा सबसे सस्ता 5G IPhone,कीमत होगी इतनी की कोई भी सकता है खरीद

Iphone SE 3 (2022) आज लॉन्च होने जा रहा है। Apple की ये सीरीज सबसे सस्ते smartphone की सीरीज है। इस सीरीज में दो फोन…

Apple is going to launch the cheapest 5G Iphone SE 3

Iphone SE 3 (2022) आज लॉन्च होने जा रहा है। Apple की ये सीरीज सबसे सस्ते smartphone की सीरीज है। इस सीरीज में दो फोन Iphone SE और Iphone SE2 पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और अब इस नए आईफोन में भी एप्पल कई ऐसे फीचर्स देगा जो उसके महंगे स्मार्टफोन में मिलते हैं और साथ ही इसकी कीमत उनसे बहुत कम होगी। चलिए जानते हैं क्या-क्या हो सकते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स।


91 mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपने इस लेटेस्ट आईफोन को आज लांच कर रहा है। इसे Apple Event के जरिए लांच करेगा। 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Iphone SE 3 में iPhone में इस्तेमाल होने वाली latest A15 bionic chip का इस्तेमाल होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम देखने को मिलेगी साथ ही 4.7 इंच की एक IPS LCD डिस्पले होगी।


हालांकि Iphone SE 3 के price को लेकर एप्पल की ओर से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है, लेकिन फिर भी कहीं रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 30,000 से कम कीमत में मिलेगा, जोकि एप्पल खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक अफॉर्डेबल कीमत हो सकती है।