Almora:नाबालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 07 मार्च 2022— कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार यानि बीती रोज वादिनी ने अपनी…

Almora Accused of molesting minor arrested

अल्मोड़ा, 07 मार्च 2022— कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार यानि बीती रोज वादिनी ने अपनी नाबालिक चचेरी बहिन के साथ दुराचार की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में करन निवासी जम्मू कश्मीर के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-20/2022 धारा 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।


एसएसपी डा0 मंजूनाथ टीसी द्वारा मामलें की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों, एवं सुरागरसी पतारसी कर कल यानि 6 मार्च को कोसी पुल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त करन उर्फ कृपाल सिंह उम्र-21 वर्ष पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम बागनकोट थाना चसना जिला रियासी जम्मू कश्मीर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला। उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ]उपनिरीक्षक मोनी टम्टा,आरक्षी खुशाल राम शामिल रहे।