देहरादून राजभवन में बसंत उत्सव कल से, आप भी हो सकते है शामिल

उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच बसंत उत्सव कल से शुरू हो रहा है। बताते चले कि देहरादून में बसंत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया…

basantotsav-in-dehradun-raj-bhavan-from-tomorrow

उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच बसंत उत्सव कल से शुरू हो रहा है। बताते चले कि देहरादून में बसंत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।


बीते दिनों राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून राजभवन में 8 व 9 मार्च को बसंत उत्सव 2022 का आयोजन किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति इस बार भी तरह-तरह के पुष्पों के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा इसके साथ ही बच्चों के लिए पुष्पों से संबंधित 12 तरह की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही राज्यपाल ने यह भी कहा कि राज्य को पुष्प प्रदेश बनाने की दिशा में काम किया जाएगा और इसको आर्थिकी से जोड़ने को लेकर भी भरसक प्रयास किए जाएंगे। वही 8 और 9 मार्च को राजभवन में सभी आम जनता को आने का भी निमंत्रण दिया।