Almora: हुक्का क्लब में आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता (Carrom Competition)में 11 टीमों ने किया प्रतिभाग

11 teams participated in the Friendship Carrom Competition held at Hookah Club अल्मोड़ा, 06 मार्च 2022- श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब मैं आयोजित मैत्री कैरम…

IMG 20220306 WA0044

11 teams participated in the Friendship Carrom Competition held at Hookah Club

अल्मोड़ा, 06 मार्च 2022- श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब मैं आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता (Carrom Competition)का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने किया।

प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं परस्पर आपस में संबंधों को मजबूत करती हैं व युवाओं के प्रतिभाग से युवाओं में खेल भावना की भावना आगे बढ़ती है ।


उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल के प्रतियोगिताओं को भी भविष्य में आयोजित करेगा और युवाओं को तराशने का कार्य संस्था द्वारा परस्पर किया जाएगा।
आज हुए Carrom Competition मैचों में मनोज शाह व भारत बिष्ट ने धीरज साह व पारस वर्मा को 29-7 से जीता वही दूसरे मैच में शरद कन्नौजिया व चन्दन गैड़ा ने विनीत बिष्ट व अभय साह को 29-25 से हराया।

Carrom Competition
Carrom Competition

तीसरे मैच में प्रशांत वर्मा व विवेक वर्मा ने सागर वर्मा व राजू तिवारी को 29-1से हराया,यह Carrom Competition नॉक आउट फॉर्मेट के तहत खेली जा रही है और प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

Carrom Competition उद्घाटन के दौरान त्रिभुवन गिरी, ललित मोहन साह, राजन बिष्ट, रोहित साह, दीपक वर्मा,यश साह, दीपांशु साह, विजय चौहान, इंदर बिष्ट, कंचन बिष्ट,कपिल सहगल, दीप पाण्डे, नमन साह,वीरेंद्र बिष्ट,राजा पांडे, कमल वर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विनीत बिष्ट ने किया।

http://हमारे यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

http://टेलीग्राम चैनल से जुड़ने को यहां क्लिक करें

http://इंस्ट्राग्राम चैनल से यहां जुड़े