Pithoragarh- सुवालेख-रसैपाटा मोटरमार्ग निर्माण में गुणवत्ता को लेकर प्रधान ने जताया रोष

पिथौरागढ़। सुवालेख-रसैपाटा मोटरमार्ग के निर्माण में दीवार, नाली व कॉजवे निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान न दिये जाने का आरोप लगाते हुए पंगरोली के…

IMG 20220306 WA0005

पिथौरागढ़। सुवालेख-रसैपाटा मोटरमार्ग के निर्माण में दीवार, नाली व कॉजवे निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान न दिये जाने का आरोप लगाते हुए पंगरोली के ग्राम प्रधान प्रकाश संतोलिया ने रोष व्यक्त किया है।
उनका आरोप है कि ठेकेदार रेत की जगह मिट्टी का इस्तेमाल कर रहा है और बार-बार विभागीय अधिकारियों को बताये जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे क्षेत्र वासियों में भी आक्रोश है।

ग्राम प्रधान संतोलिया ने कहा कि बहुत जल्द क्षेत्रवासियों के साथ इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में बैल गाड़ी की गति से काम चल रहा है और ऊपर से गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में विभागीय पक्ष जानने को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नही हो सकी।