SBI के ग्राहक घर बैठे खुलवाएं PPF खाता, टैक्स में मिलेगी बंपर छूट, जानिए प्रोसेस

अपने भविष्य को सुरक्षित और सिक्योर रखने के लिए PPF सबसे बेहतर विकल्प है। इसके साथ ही यह हर कदम पर tax में भी लाभ…

SBI

अपने भविष्य को सुरक्षित और सिक्योर रखने के लिए PPF सबसे बेहतर विकल्प है। इसके साथ ही यह हर कदम पर tax में भी लाभ देता है। इसमें निवेश करने से इस अवधि में अर्जित रिटर्न, परिपक्वता राशि और समग्र ब्याज पूरी तरह से कर-मुक्त होते हैं। इसके तहत आपको आयकर की धारा 80सी के तहत 1,50,000 के निवेश पर tax छूट भी मिलेगी।

PPF देता है बंपर लाभ

इस समय PPF खाता 7.1 % की ब्याज दर दे रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो लंबी अवधि के लिए PPF में निवेश करने पर compound power का फायदा भी मिलता है यानी एक्स्ट्रा लाभ। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का State Bank of India (SBI) भी ग्राहकों को PPF account online खोलने की अनुमति देते हैं। तो फिर देर किस बात कि आज ही खोलें अपना पीपीएफ खाता।

जरूरी दस्तावेज

PPF खाते खोलने के लिए नामांकन फॉर्म, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड की प्रति, आईडी प्रमाण और निवास प्रमाण जरूरी हैं। बैंक के केवाईसी मानदंडों के अनुसार ये दस्तावेज खता खोलने के लिए आपके पास होने चाहिए। तो आइये जानते हैं देश के सबसे बड़े बैंक SBI में PPF account खोलने की प्रक्रिया।

SBI में PPF खाता खोलने की प्रक्रिया

  1. इसके लिए सबसे पाहले SBI net banking portal – onlinesbi.com पर जाएं और login करें।
  2. अब ‘request and inquires tab’ पर जाएं और ’new PPF account’ विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद ‘PPF account के लिए आवेदन करें’ अनुभाग पर क्लिक करें।
  4. यहां स्क्रीन पर आपसे जरूरी विवरण जैसे नाम, पैन और पता भरें।
  5. इसके बाद बैंक की वह शाखा कोड डालें जहां से खाता खोला जाना है।
  6. अब आप नामांकित विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  7. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे डालें और फॉर्म प्रिंट के लिए ‘PPF account ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करें’ पर क्लिक करें।
  8. 30 दिनों के भीतर अपने know your customer (KYC) दस्तावेजों और तस्वीरों के साथ शाखा पर जाएं। खाता खोलने का form SBI के अनुसार जमा करने की तारीख से 30 दिनों के बाद हटा दिया जाता है।