इस खबर को पढ़कर यकीनन आप रो पड़ेंगे – माँ को ले लिया था मौत ने आगोश में, बच्चा बता रह था सोई है माँ, अल्मोड़ा के इस मोहल्ले की है यह हृदयविदारक घटना

अल्मोड़ा : शहर से लगे खत्याड़ी मोहल्ले में शनिवार की सुबह एक महिला कमरे में मृत हालत में मिली। महिला के साथ उसका साढ़े तीन…

अल्मोड़ा : शहर से लगे खत्याड़ी मोहल्ले में शनिवार की सुबह एक महिला कमरे में मृत हालत में मिली। महिला के साथ उसका साढ़े तीन साल के एक बच्चे के अलावा और कोई मौजूद नहीं था। मासूम समझ रहा था कि माँ सोई है, जब लोग घर पहुंचे तब पता लगा कि महिला की मौत हो गई है|

पता लगा है कि सुनीता जोशी (35 ) नाम की यह महिला रोज सुबह की तरह अन्य महिलाओं के साथ दूध लेने जाती थी, शनिवार को नहीं आई तो आसपास के लोग उसके घर पहुंचे जहां वह कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। मृतका के पति चंद्रप्रकाश जोशी सेराघाट के पास मंगलता में एक स्कूल में शिक्षक हैं और वह वहीं कमरा लेकर रहते हैं। खत्याड़ी अल्मोड़ा में उनकी पत्नी (मृतका) और करीब साढ़े तीन साल का बच्चा रहते थे | शनिवार की सुबह वह दूध लेने नहीं आई। आसपास की महिलाएं दूध लेने के बाद जब उनके घर पहुंची तो घर में बच्चा अकेला था। महिलाओं के पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह सो रही हैं। कमरे में जाकर कई आवाजें देने पर भी महिला नहीं उठी तो गई तो उसे को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पता चला है कि महिला हृदय रोगी थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। हादसे के बाद इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चंद्रप्रकाश मूल रूप से रानीखेत के पंतगांव के रहने वाले हैं। घटना के बारे में जानकर वह भी बदहवास हैं मासूम बच्चा भी गुमशुम हो गया है |