Pithoragarh- एनबीडब्ल्यू में वांछित युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ – कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के एक वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटियों की…

looted money from the young man by dating app

पिथौरागढ़ – कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के एक वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में गत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में एसआई राकेश राय व टीम न्यायालय से आईपीसी की धारा 324, 504, 506 व एससीएसटी एक्ट के अन्तर्गत जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में कार्यवाही की और वांछित चल रहे सुन्दर सिंह रावल उम्र 24 वर्ष, निवासी रावल गांव, पट्टी सुकौली तहसील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।