Almora- जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र लेंगे प्रतिष्ठित ग्रुप के होटलो में ट्रेंनिंग

अल्मोड़ा। जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा के होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित- ताज ग्रुप, अनन्ता उदयपुर, क्लार्क अवध लखनऊ में प्रशिक्षण के लिए…

IMG 20220305 WA0013

अल्मोड़ा। जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा के होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित- ताज ग्रुप, अनन्ता उदयपुर, क्लार्क अवध लखनऊ में प्रशिक्षण के लिए हुआ है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को NOC दी गई।

जय श्री कॉलेज के चैयरमेन भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि कॉलेज छात्र-छात्राओं के भविष्य को सही दिशा देने के लिए 5 सितारा होटल में ट्रेनिग और प्लेसमेंट प्रदान कर रहा है। कालेज के चेयरमेन ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्र छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय कालेज के सीईओ प्रमोद कुमार जोशी, प्रधानाचार्य चंपा कनवाल, प्लेसमेंट ऑफिसर आशीष जोशी, पंकज चन्याल आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।