Almora- मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो यह यह प्रतिष्ठान दे रहा है आकर्षक आफर, साथ ही निश्चित मुफ्त उपहार

अल्मोड़ा। अगर आप भी नया स्मार्टफोन (Mobile Phone) लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा शहर के कारखाना बाजार (कूर्माचल…

buy-phone-on-cheap-price-in-almora

अल्मोड़ा। अगर आप भी नया स्मार्टफोन (Mobile Phone) लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा शहर के कारखाना बाजार (कूर्माचल बैंक के सामने) स्थित Nitin Communication होली के मौके पर विशेष ऑफर पेश कर रहा है जिसके तहत ग्राहक काफी बचत भी कर सकते हैं।

प्रतिष्ठान के मालिक नितिन गुप्ता बताते हैं कि यह विशेष ऑफर
18 फरवरी से शुरू हो गया था तथा 17 मार्च 2022 तक चलेगा। होली ऑफर में स्मार्टफोन ऑनलाइन रेट पर खरीदे जा सकते हैं। साथ ही प्रत्येक खरीददारी पर 199/- से 2000 मूल्य के फ्री गिफ्ट दिए जा रहे हैं।

बताया कि प्रतिष्ठान में पुराना फोन के बदले में नया फोन एक्सचेंज करवाये जाने और आसान किस्तों में मोबाइल खरीदने की भी सुविधा उपलब्ध हैं। इस हेतु आधार कार्ड/पेन कार्ड, बैंक पासबुक साथ लाना आवश्यक है।

आफर से संबंधित अधिक जानकारी और मोबाइल फोन खरीदने के लिए वेबसाइट- https://d-nitincommunication686.dotpe.in में विजिट कर अथवा मोबाइल नंबर- 8475991640, 7830657996 पर संपर्क किया जा सकता है।