16 हजार रुपए का Realme smartphone 249 रुपए में खरीदने का शानदार मौका, आज से शुरू हुई सेल, जानिए ऑफर के बारे में सब कुछ

Chinese smartphone brand Realme ने हाल ही में अपना एक नया smartphone, Realme Narzo 50 launch किया था जो launch के समय सेल पर नहीं…

mobile guru

Chinese smartphone brand Realme ने हाल ही में अपना एक नया smartphone, Realme Narzo 50 launch किया था जो launch के समय सेल पर नहीं गया था। दमदार बैटरी और कमाल के कैमरे वाले इस smartphone को आज यानी 3 मार्च, 2022 से Amazon पर sale के लिए उपलब्ध कराया गया है। आज हम आपको एक ऐसे offer के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इस smartphone को 15,999 रुपये की जगह केवल 249 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 50 पर पाएं जबरदस्त छूट

15,999 रुपये की कीमत वाले Realme Narzo 50 को अमेजन पर तीन हजार रुपये की छूट के बाद खास 12,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसे खरीदते समय अगर आप HDFC Bank millennia credit card या HSBC cashback card का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% यानी 650 रुपये की छूट मिल जाएगी। इस छूट के बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 12,349 रुपये हो जाएगी।

Exchange offer ने लगाए चार चांद

Bank offer के बाद अगर आप इस deal में मिलने वाले exchange offer को भी शामिल कर लेते हैं तो आप इस smartphone को केवल 249 रुपये में खरीद सकेंगे। अपने पुराने smartphone के बदले में इस smartphone को खरीदने पर आप 12,100 रुपये तक की बचत कर सकेंगे। अगर आपको इस exchange offer का पूरा लाभ मिल जाता है, तो आप इस smartphone को 12,349 रुपये की जगह केवल 249 रुपये में खरीद सकेंगे।

Realme Narzo 50 के features

Realme का यह smartphone 2 storage variants में आता है और हम यहां इसके 4GB RAM और 64GB के internal storage वाले variant की बात कर रहे हैं। MediaTek helio G96 processor पर काम करने वाला यह फोन 6.6-inch के FHD+ display, 2,412 x 1,080 pixel के resolution, 120Hz के refresh rate और 180Hz के touch sampling rate के साथ आता है। इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी और 33W का dart charger दिया गया है। Realme का यह smartphone quad rear camera setup से लैस है, जिसमें आपको 50MP का primary sensor मिलेगा, साथ ही, इसमें 16MP का front camera भी दिया गया है।