Almora- जिला पुस्तकालय पहुंच जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। 03 मार्च, 2022- जिलाधिकारी वन्दना ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय चौघानपाटा पहुॅचकर पुस्तकालय में पठन-पाठन के लिये आने वाले पाठकों को दी जा रही…

IMG 20220303 115715

अल्मोड़ा। 03 मार्च, 2022- जिलाधिकारी वन्दना ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय चौघानपाटा पहुॅचकर पुस्तकालय में पठन-पाठन के लिये आने वाले पाठकों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिताओं परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे पाठकों से सीधा संवाद किया और सफलता प्राप्ति के महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने तैयारी कर रहे पाठकों से कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य ऊॅचा रखें और अपने मनोबल को कभी भी कम न होने दें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी से पुस्तकालय के खुलने व अवकाश, पढ़ने आने वाले पाठकों की संख्या तथा पाठकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध होने वाली पुस्तकों की भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन के भीतर जो भी महत्वपूर्ण कार्य पुस्तकालय में कराये जाने है उनकी सूची तत्काल बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि पुस्तकालय में जो भी मरम्मत कार्य किया जाना है उसका आगणन तत्काल बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगणन बनाते समय सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं का ध्यान रखा जाय जैसे बैठने की व्यवस्था, इन्टरनेट, कम्प्यूटर, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में और किन-किन सुविधाओं को जोड़ा जा सकता है इस पर भी ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, विद्या कर्नाटक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।