Pithoragarh- पिथौरागढ़ कॉलेज में बनेगी ई-लाइब्रेरी, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

शोध कार्यों को सुगमता से पूरा करने में शोधरत छात्रों व शिक्षकों को मिलेगी सुविधा पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कॉलेज में अध्ययनरत शोध छात्रों और शोधरत…

IMG 20220303 WA0006

शोध कार्यों को सुगमता से पूरा करने में शोधरत छात्रों व शिक्षकों को मिलेगी सुविधा

पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कॉलेज में अध्ययनरत शोध छात्रों और शोधरत शिक्षकों की सुविधा के लिए ई-लाइब्रेरी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। ई-लाइब्रेरी से अब उनको अपने शोध कार्यों को पूरा करने में सुगमता हासिल होगी।

महाविद्यालय के शोधार्थियों की ई-लाइब्रेरी की मांग बहुप्रतिक्षित थी, क्योंकि शोध छात्रों और शिक्षिकों को नेट की सुविधा को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक सैन्य विज्ञान विभाग में आयोजित की गई।

इस बैठक में पुस्तकालय और बुक बैंक प्रभारी डॉ. डीके उपाध्याय, डॉ देवेंद्र कुमार, वाचनालय प्रभारी डॉ एमएम गुरुरानी, डॉ वसुंधरा उपाध्याय, डॉ एससी जोशी, संजेश कुमार, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ भानू प्रताप गौतम, डॉ सतीश चंद्र जोशी और मनोज मेहता मौजूद थे। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि ई-लाइब्रेरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रस्तावित कार्य होने के कारण नैक की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यों से कोई शिक्षण संस्था अपनी अलग पहचान बनाती है। ई-लाइब्रेरी की स्थापना इस महाविद्यालय को उत्तराखंड के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगी।