जानिए विटामिन डी की कमी होने से हो सकती हैं कौन-कौन सी बीमारियां?

विटामिन डी एक मात्र ऐसा विटामिन है जो की हमें बहुत ही सरलता से मिल सकता है। सिर्फ धूप में बैठ कर भी हमें विटामिन…

Which diseases can be caused by deficiency of Vitamin D

विटामिन डी एक मात्र ऐसा विटामिन है जो की हमें बहुत ही सरलता से मिल सकता है। सिर्फ धूप में बैठ कर भी हमें विटामिन डी बिना कुछ कार्य किये मिल सकता है। इसके बावजूद भी ज़्यादातर लोगों में विटामिन डी की कमी पायी जाती है, जिसका शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी है तो सीज़नल बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों तक का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि शरीर में विटामिन डी की कमी होने से कौन-कौन सी बीमारिया होने का खतरा है, चलिए जानते हैं।


बहुत जरूरी है विटामिन डी हमारे शरीर के लिए
विटामिन डी एक ऐसा विटामिन है जो की शरीर में कैल्शियम को एर्ब्जोब करने में सहायता करता है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं। विटामिन डी नसों, इम्यून सिस्टम को सही रखने के साथ ही मांसपेशियों को सही रखने में मदद करता है।


विटामिन डी की कमी दे सकती है बीमारियों को दावत
कॉमन कोल्ड –
सीज़नल बिमारियों में कॉमन कोल्ड की समस्या सबसे पहले आती है। कॉमन कोल्ड की बीमारी हर किसी को परेशान कर देती है। यदि आप सही मात्रा में विटामिन डी लेंगे तो आप आप कॉमन कोल्ड की इस समस्या से भी बच सकते हैं।


बैक्टीरियल और वायरल इन्फेक्शन –
यदि आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो आप बैक्टीरियल और वायरल इन्फेक्शन के चपेट में जल्द ही आ सकते हैं, क्यूंकि यदि आपका इम्यून सिस्टम सही नहीं है तो आपको कोई भी इन्फेक्शन बहुत जल्दी हो सकता है।


हड्डियों की समस्या –
विटामिन डी कैल्शियम को एर्ब्जोब करता है। यदि आपके शरीर में विटामिन डी की कमी होती है तो आप को हड्डियों से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विटामिन डी की कमी के कारण हो सकता है कि आप बार-बार बीमार पड़ रहें हों। आपको जानकर दंगी होगी कि कैंसर, दिल रोग आदि कई बीमारियों की वजह को विटामिन डी से जोड़ा जाता है। इसलिए विटामिन डी का सेवन ज़रूर करें और स्वस्थ रहें।