अल्मोड़ा: एनसीसी की वरिष्ठ प्रशिक्षक सुमन को मिला सराहनीय सेवा पुरस्कार

अल्मोड़ा, 03 मार्च 2022— अल्मोड़ा एनसीसी की 24 यूके बटालियन की वरिष्ठ प्रशिक्षक सुमन बोरा को अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया…

Suman received Meritorious Service Award

अल्मोड़ा, 03 मार्च 2022— अल्मोड़ा एनसीसी की 24 यूके बटालियन की वरिष्ठ प्रशिक्षक सुमन बोरा को अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। वह यहा 2010 से कार्यरत हैं।


एनसीसी के महानिदेशक गुरबीरपाल सिंह द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर उनके सहकर्मियों और समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है