डीडीहाट में हुड़दंग मचा रहे 5 लोग गिरफ्तार

पिथौरागढ़। हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार विगत दिवस डीडीहाट क्षेत्र…

5 people who were creating a ruckus in Didihat arrested

पिथौरागढ़। हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार विगत दिवस डीडीहाट क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित मेले में कुछ अराजक तत्व शोर-शराबा और हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। इसके चलते आम लोग, दुकानदारों व श्रृद्धालुओं रोष था।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और हुड़दंग मचा रहे हरीश सिंह निवासी खोली, पोस्ट जौरासी, डीडीहाट, रोहित सिंह, त्रिलोक सिंह, मनोज सिंह व देवेन्द्र सिंह खोलिया निवासी अजेड़ा, जौरासी को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया।