दूध और रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब रेस्टोरेंट्स और होटल में खाना पीना होगा महंगा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Corona Virus के omicron variant के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई, उपभोक्‍ता मोबिलिटी में सुधार आया। इससे restaurants , cafe और fast food संचालकों…

now-food-will-expensive-in-restaurant-and-hotels

Corona Virus के omicron variant के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई, उपभोक्‍ता मोबिलिटी में सुधार आया। इससे restaurants , cafe और fast food संचालकों को march महीने में बेहतर रिकवरी की उम्‍मीद दिखने लगी, लेकिन इस उम्‍मीद को महंगाई का झटका लगा। 1 march, 2022 से दूध महंगा हो गया, कमर्शियल commercial gas cylinder के दाम बढ़ गए और खाद्य तेल की कीमतों में भी इजाफा हो गया। दो रुपए प्रति लीटर दूध महंगा (Milk Price) हुआ, तो अन्‍य dairy product के भी दाम बढ़ गए। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच छिड़ी जंग से खाने का तेल भी पिछले एक हफ्ते में महंगा हो गया है। 105 रुपये महंगा हुआ commercial gas cylinder

बात अभी खत्‍म नहीं हुई, India oil corporation ने भी commercial gas cylinder की कीमत में बड़ा इजाफा कर recovery की उम्‍मीद को धुएं में बदल दिया। 19 किलो वाले commercial gas cylinder की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई। दिल्‍ली में अब commercial gas cylinder 2012 रुपए में मिलेगा, जो इससे पहले February में 1907 रुपए का था। कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 2095 रुपए, मुंबई में 1963 रुपए और चेन्‍नई में 2145 रुपए होगी।

Restaurants, caffe भी बढ़ा सकते हैं दाम

दूध, तेल, गैस सबके दाम बढ़ने से अब restaurant, cafe और fast food संचालकों पर भी दाम बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। यानी अब सड़क के किनारे किसी टपरी पर खड़े होकर चाय पीना या समोसे-पकौड़े के चटखारे लेने से लेकर restaurant और होटल में स्‍वादिष्‍ट खाने पर अब आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हालांकि राहत की बात यह है कि IOCL ने घरेलू रसोई गैस cylinder की कीमत में एक बार फ‍िर कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में नॉन-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर 899.50 रुपए में ही मिलेगा। आपको बता दें कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 6 अक्‍टूबर, 2021 से स्थिर बनी हुई हैं।

महंगाई की ये आग यही नहीं रुकने वाली है। क्रूड ऑयल के 100 डॉलर से ऊपर निकल जाने से पेट्रोलियम कंपनियों का घाटा भी बढ़ता जा रहा है। 7 मार्च के बाद कभी भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे महंगाई की ये आग और भड़केगी।