Breaking – लॉ का छात्र चरस के साथ गिरफ़्तार

देहरादून। देश दुनिया में शिक्षा के सबसे पसंदीदा क्षेत्र और प्रदेश की राजधानी देहरादून में नशा अपनी जड़ें फैला रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए…

देहरादून। देश दुनिया में शिक्षा के सबसे पसंदीदा क्षेत्र और प्रदेश की राजधानी देहरादून में नशा अपनी जड़ें फैला रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन भी लगातार कार्रवाई करता रहता है। इसी कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने देहरादून के एक लॉ कॉलेज के छात्र को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी छात्र सौहार्द को 165 ग्राम चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ़्तार किया है। सौहार्द पर शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को चरस सप्लाई करने का आरोप है।

यह मामला देहरादून के चौकी झाझरा क्षेत्र से सामने आया है। देहरादून पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।