एनडीपीएस मामले में आरोपियों पर दोष सिद्ध, 13 फरवरी को होगी सजा पर सुनवाई

अल्मोड़ा:- एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को विशेष सत्र न्यायाधीश डा. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा की अदालत ने दोष सिद्ध करार दिया है, सजा पर 13 फरवरी…

अल्मोड़ा:- एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को विशेष सत्र न्यायाधीश डा. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा की अदालत ने दोष सिद्ध करार दिया है, सजा पर 13 फरवरी को सुनवाई होगी |
उत्तर प्रदेश के बुड़ानपुर मुरादाबाद निवासी सरफराज जैदी व उधमसिंहनगर के गौशालादभरा निवासी राम किशोर पर अवैध रूप से गांजा परिवहन करने का आरोप था भतरौंजखान टीम ने 7 जनवरी 2018 को गश्त के दौरान एक वाहन से दोनों आरोपियों को 21.371किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था |मामले का विचारण विशेष सत्र न्यायाधीश डा. ज्ञानेन्द्र शर्मा की अदालत में चला जहां अभियोजन की ओर से 8 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किये गए |जिला शासकीय अधिवक्ता गिरीश चंद्र फुलारा , सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शेखर चन्द्र नैलवाल तथा विशेष लोकअभियोजक भूपेंद्र जोशी ने मामले में प्रबल पैरवी की | सजा पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 13 फरवरी की तिथि तय की है |