जहरीली शराब प्रकरण , 12 के मौत की सूचना, शासन ने आबकारी विभाग के 13 कर्मचारियों को किया निलंबित, प्रशासन में हड़कंप

डेस्क:- रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों के मौत की सूचना पर शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया है,…

IMG 20190208 WA0010

डेस्क:- रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों के मौत की सूचना पर शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया है, प्रशासन की ओर से कड़ा कदम उठाने के बाद सरकार ने तत्काल आबकारी विभाग के 13 कार्मिकों को निलंबित कर दिया है|
दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है |मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला मौके के लिए रवाना हो गए हैं, विभिन्न अस्पतालों में लोगों का उपचार चल रहा है |साथ ही आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं | अपर आबकारी आयुक्त अर्चना गहरवार ने इसे लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की है | आदेश में कहा गया है कि 12 लोगों की अवैध मदिरा सेवन से मौत होना चिंतनीय है | निलंबित कार्मिकों में आबकारी निरीक्षक रुड़की नरेन्द्र सिंह व आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन हरिद्वार दर्शन सिंह भी शामिल हैं | मृतकों की संख्या 12 पहुंचने का जिक्र भी पत्र में कहा गया है |

यहां देखें सूची