Ranikhet: होली (Holi)पर्व पर होगी ऑनलाइन ज़िला स्तरीय स्वांग प्रतियोगिता

रानीखेत नगर सांकृतिक समिति की बैठक में आगामी होलिकोत्सव(Holi) में ऑनलाइन ज़िला स्तरीय स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लेने के साथ कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

IMG 20220301 WA0002

Holi celebration in ranikhet

रानीखेत, 01 मार्च 2021- रानीखेत नगर सांकृतिक समिति की बैठक में आगामी होलिकोत्सव(Holi) में ऑनलाइन ज़िला स्तरीय स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लेने के साथ कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस बैठक में नगर के अनेक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।नगर सांकृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता की मंगलवार को आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान अनेक संगठनों से आये लोगों द्वारा अपने विचार रखे गए।


इस मौके पर होलिकोत्सव (Holi)में ऑनलाइन ज़िला स्तरीय स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।


साथ ही बैठक में नगर में ग्रीष्मोत्सव के लिए भी चर्चा करते हुए पुनः प्रशासन व छावनी परिषद सहित अनेक संगठनों के साथ एक बैठक आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। जिसकी तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

Holi


बैठक में नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष संजय पंत, नगर सांकृतिक समिति उपसचिव गौरव तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिदिकी आदि लोग उपस्थित रहे।