शिवरात्रि (Shivratri) पर जगह-जगह मेले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शिवालयों में दुग्ध, बेलपत्री और जलाभिक की प्रार्थना, देवलथल में दो दिनी शिव महोत्सव शुरू पिथौरागढ़। शिवरात्रि का उत्सव जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया…

IMG 20220301 165454

शिवालयों में दुग्ध, बेलपत्री और जलाभिक की प्रार्थना, देवलथल में दो दिनी शिव महोत्सव शुरू

पिथौरागढ़। शिवरात्रि का उत्सव जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह शिवालयों में मेले आयोजित किये गए। वहीं इससे पूर्व सुबह शिव मंदिरों में महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहा। इस दौरान शिवालयों में बेल पत्र, दूध आदि चढ़ाकर महिलाओं ने मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना कर पूजा अर्चना की।

शिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिवमंदिरों में जाने वालों का सुबह से तांता नजर आया, दोपहर और उसके बाद यह रौनक और र्हाल्लास अपने चरम पर नजर आया। जगह-जगह आयोजित मेलों में श्रद्धालुओं और बच्चों की अच्छी खासी तादात थी। जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों कपलेश्वर, सिरादेवल, नाकोट, घंटाकरण सहित अनेक जगहों पर शिवरात्रि के मेले की रौनक देखते ही बनी। इनके अलावा भी अन्य शिवालयों व दूरस्थ इलाकों में स्थित शिवमंदिरों में श्रद्धालु अच्छी खासी संख्या में पहुंचे और भोलेनाथ का आर्शिवाद लिया।

उधर देवलथल क्षेत्र के मेलापानी में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन कारगिल शाहिद स्व. गिरीश सिंह सामन्त पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक घनानंद पांडेय मेग द्वारा लिखी गई है। हैं। मेले में विभिन्न तरह की दुकानें सजी थी और लोगों की काफी भीड़ रही। इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में नॉर्थ हिल और एसवीएम विद्यालय देवलथल के बच्चों सहित चंचल रावत ने अनेक कार्यक्रम पेश किये जिनका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। वहीं दिव्यांग कलाकार डिगर राम ने भी अपने गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

इससे पूर्व दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दिगरा मुवानी जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि र्हा ज्याला, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश धामी, दीपक गिरी सहित शिव महोत्सव समिति के संयोजक जगदीश कुमार, अध्यक्ष शंकर सिंह सामन्त, उपाध्यक्ष युवराज सिंह सामन्त, सचिव हरेंद्र सिंह बसेड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह बसेड़ा, दिनेश शास्त्री, महेंद्र सामन्त, भगवान राम आदि मौजूद थे। कार्यक्रमों का संचालन विनोद देउपा, नानू बिष्ट, सपना चौखियाल, नेहा आर्य ने किया।