अल्मोड़ा की नेहा साह को मिला एनसीसी का राष्ट्रीय पुरस्कार

अल्मोड़ा जिले की नेहा साह को एनसीसी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। नेहा अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता कस्बे की रहने वाली है।…

Neha Sah of Almora got National Award of NCC

अल्मोड़ा जिले की नेहा साह को एनसीसी का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। नेहा अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता कस्बे की रहने वाली है।


नेहा को एनसीसी का प्रतिष्टित राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशंशा पुरस्कार से नवाजा गया है। नेहा इस समय एसएसजे कैंपस में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। उन्होंने एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर ममता पंत के निर्देशन में एनसीसी में अंडर ऑफिसर का कार्यभार संभाला है। इससे पूर्व नेहा को एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रशंसा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।


नेहा की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्रवासियों तथा एसएसजे परिसर परिवार ने नेहा की इस उपलब्धि पर नेहा के पिता कैलाश चंद्र साह और माता कविता साह को बधाई देने के साथ ही नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।